WHO : बड़े कदम उठाने के बावजूद कोरोना महामारी दुनिया में विकराल रूप धारण कर सकती है

कोरोना वायरस की सबसे भयावह तस्वीर यूरोप के बड़े देशों से आई, जहां कोरोना वायरस से मृत लोगों का अंतिम संस्कार करने में हजारों कब्रों की खुदाई की गई। जिसे देखकर दुनिया भर के लोगों को पता चला कि कोरोना कितना भयानक है। जिसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गयी थी।

इटली के स्वास्थ मंत्री का कहना है कि ये एक बहुत गंभीर स्थिति है। इसे कम करके नहीं आंक सकते। यूरोप ही नहीं, अमेरिका में भी प्रतिदिन मौतों का ग्राफ भी काफी बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ के डॉ. हैंस क्लग ने चेताया है कि बड़े कदम उठाने के बावजूद महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है।

अब फिर डॉक्टरों ने यूरोप को कोरोना वायरस की दूसरी वेब की चेतावनी दी है। यूरोप के देश चेक गणराज्य में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड तक पहुचने के बाद वहां के सभी स्कूल को बंद कर दिया है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत देश के नौ शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें। वहीं, ब्रिटेन में पब ओर बार को बंद किया जा रहा है। इसके लिए खास तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है।

वहीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद गंभीर हो गई है। उन्होंने हर रोज देश में नए मामलों की तेजी से बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की फिक्र होने के कारण देश में दूसरा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता, इसलिए लोग गंभीरता बरतें।

बता दें कि कोरोना वायरस की सबसे भयावह तस्वीर यूरोप के बड़े देशों से आई, जहां कोरोना वायरस से मृत लोगों का अंतिम संस्कार करने में हजारों कब्र की खुदाई की गई। इसे देखकर दुनियाभर में लोगों को पता चला कि कोरोना कितना विकराल रूप ले रहा है। इसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com