यूपी में भले ही शासन-प्रशासन महिलाओं पर होने वाले अपराध कम होने का दावा करे पर यहां हर रोज ऐसी जघन्य वारदातें सामने आ रही हैं।

ताजा मामला गोंडा जिले का है। जहां पर सोमवार रात तीन बहनों पर एसिड फेंक दिया गया। हमले में झुलसी बहनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब तीनों बहनें घर में सो रही थीं।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होनेवाला अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब गोंडा में सोमवार को तीन नाबालिग लड़कियों पर एसिड से हमले की बात सामने आई है. बताया गया है कि तीनों लड़कियां सगी बहनें हैं. इन्हें दलित समुदाय का बताया गया है.
एसिड हमले में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलसी है, वहीं दो छोटी बहनों पर तेजाब की छींटें पड़ी हैं. तीनों फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल है.
तीनों पर यह हमला उनके घर पर ही हुआ. सोमवार को जब तीनों सो रही थीं, तब किसी अज्ञात ने तीनों पर एसिड फेंका. एसओ सुधीर सिंह ने इस एसिड अटैक की पुष्टि की है. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
दलित बहनों पर यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब प्रदेश की सरकार हाथरस मामले पर घिरी हुई है. हाथरस में 19 साल की एक दलित लड़की का रेप हुआ था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. फिलहाल केस की जांच सीबीआई कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal