शहर में एक फरवरी बुधवार से बंदी दूध के दाम 43 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। इंदौर दूध विक्रेता संघ ने इसकी घोषणा की है। मंगलवार को हुई दूध विक्रेता संघ की बैठक में दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अनुष्का शर्मा बनेंगी स्वच्छ भारत अभियान का ‘विराट’ चेहरा
संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह तय किया गया है।मथुरावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 41 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध बिक रहा था।
एक रुपया घर पहुंच सेवा के रूप में मिलाकर 42 रुपए के भाव से दूध की ब्रिकी की जा रही थी। इसमें एक रुपए सेवा का मिलाकर बंदी का दूध 43 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।