अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पायल घोष ने जब से फिल्मकार पर आरोप लगाया है, तभी से वो सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय हैं। पायल ने अब एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अगर भविष्य में मृत पाई जाती हैं तो उन्होंने आत्महत्या नहीं की होगी।
पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जानेमाने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। भारत, यदि मैं फांसी पर लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखिए कि मैंने सुसाइड नहीं किया होगा। #MeToo।’
अनुराग के खिलाफ IPC के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। पायल ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ एक बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। अनुराग उनके सामने आपत्तिजनक स्थिति में हो गए थे। वर्सोवा पुलिस जल्द इस मामले में कश्यप को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
हालांकि अनुराग कश्यप के समर्थन में कई बॉलीवुड सितारे खड़े हो गए हैं। दो शादी कर चुके अनुराग की दोनों पत्नियों का कहना है कि वह ऐसी हरकत नहीं कर सकते। इतना ही नहीं अनुराग के साथ काम कर चुके स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी बात रखी है। पायल घोष ने 19 सितंबर को ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी।
पायल ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उनके सामने यह कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियां उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए राजी हो गई थी और वैसी ही उम्मीद वो मुझसे करते हैं। हालांकि अनुराग ने पायल के हर आरोप का खंडन किया है।