तमाम बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं राजनेता नगमा अरविंद मोरारजी ने कंगना रनौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. नगमा ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्यों NCB कंगना रनौत को समन नहीं भेज रही है जो कि स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने ड्रग्स लिया है.”
नगमा ने लिखा है कि अगर वो बाकी अभिनेत्रियों के व्हाट्सएप चैट के आधार पर समन भेज सकते हैं तो कंगना को क्यों नहीं. नगमा ने इस पूरे घटनाक्रम को हिपोक्रैटिक बताते हुए पूछा है कि क्या यही NCB की ड्यूटी है कि जानकारी मीडिया में लीक करे और सिर्फ टॉप भारतीय अभिनेत्रियों की छवि खराब करे.?
नगमा ने दो सोशल मीडिया मैसेज फॉरवर्ड भी शेयर किए हैं जिनमें बताया गया है कि कंगना पहले तो सुशांत के लिए लड़ाई लड़ रही थीं लेकिन अब वह अपना ही पॉलिटिकल एजेंडा चला रही हैं. वहीं आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे जो पहले सुशांत के लिए न्याय मांग रहे थे वो भी रिटायरमेंट के बाद चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ में है. इस केस में अब तक कुल 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. साथ ही सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों का नाम इस केस में अब तक सामने आ चुका है.