सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए शेखर सुमन काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अब उनका मानना है कि सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई अब बैकसीट पर आ गई है और अब लोग सिर्फ बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर ही फोकस कर रहे हैं. शेखर ने बातचीत में कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ड्रग्स एंगल ने सुशांत की मौत से जुड़े असली मुद्दे को कहीं ना कहीं भटका दिया है.
हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए निकले थे लेकिन ये अब सेकेंडरी मुद्दा हो चुका है. लोग कुछ भी बातें कर रहे हैं और अब ड्रग्स एंगल पर ही सारा फोकस है. मुझे लगता है कि जब तक एक चीज सॉल्व ना हो जाए, हमें उस पर ही टिके रहने की जरूरत है.
शेखर ने इसके अलावा कंगना के उस बयान पर भी बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं? इस पर बात करते हुए शेखर ने कहा- आप कैसे कह सकते हैं कि 99 प्रतिशत इंडस्ट्री ड्रग्स की गिरफ्त में हैं? मैं मानता हूं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलती है लेकिन ये सिर्फ एक दो प्रतिशत ही होगा.
लेकिन इसके अलावा लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आखिर लोगों के पास टाइम कहां है? जब आप इंडस्ट्री का नाम लेते हैं तो उसमें सभी टेक्नीशियन्स भी शामिल हैं. ये टेक्नीशियन्स और वर्कर्स ड्रग एडिक्ट्स नहीं हैं. वे अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनके पास ना तो ड्रग्स खरीदने के लिए समय होता है और ना ही इन्हें खरीदने के लिए इतने पैसे होते हैं, तो ये लोग ड्रग्स के एडिक्ट कैसे बनेंगे?
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं, जो ड्रग एडिक्ट हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट के सहारे कहा था कि करीब 99 प्रतिशत बॉलीवुड इंडस्ट्री ड्रग्स लेती है. कंगना ने ये भी कहा था कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे सितारों को ड्रग्स टेस्ट कराना चाहिए. कंगना के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने उनकी आलोचना की थी.
रवीना टंडन और अनुभव सिन्हा जैसे सितारों ने उनके आरोपों को गलत बताया था. कंगना के बयानों को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या का समाधान होना चाहिए जिस पर अनुराग कश्यप ने कहा था कि रवि किशन खुद अपने आप को भोले का भक्त बताते हुए गांजा पीते रहे हैं और कम से कम उन्हें तो बॉलीवुड को टारगेट नहीं करना चाहिए.