बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रणौत और उर्मिला मातोंडकर आमने-सामने हैं। आरोप-प्रत्यारोप की बीच कंगना ने गुरुवार को अपनी बात रखने के लिए पूर्व एडल्ट और अब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम का सहारा लिया। उन्होंने सनी लियोनी के नाम का इस्तेमाल नारीवाद को समझाने के लिए लिया था। कंगना के इस बयान पर अब सनी लियोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल कंगना रणौत ने उर्मिला मातोंडकर को जवाब देने और नारीवाद पर बोलते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘उदारवादी ब्रिगेड ने एक बार एक जाने-माने लेखक की वर्चुअल लिंचिंग करके चुप करवा दिया था, जिन्होंने कहा था कि सनी लियोनी हमारी रोल मॉडल नहीं होनी चाहिए। सनी को इंडस्ट्री और भारत ने एक कलाकार के तौर पर स्वीकार किया। अचानक फर्जी नारीवादियों को अश्लील स्टार होना अपमानजनक लगने लगा है।’
कंगना रणौत के इस ट्वीट का सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष तरीके से जवाब दिया है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रणौत की बात का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया है।
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में वह खुद नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक पंक्ति लिखी हुई है। इस पंक्ति में लिखा है, ‘यह मजेदार है कि आपके बारे में कम से कम जानने वाले लोगों के पास हमेशा कहने के लिए सबसे ज्यादा होता है।’ सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कंगना रणौत एक के बाद एक कई फिल्मी सितारों से जुबानी जंग करने की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को अपने निशाने पर लिया है। कंगना रणौत ने उन्हें ‘सॉफ्ट पॉर्न’ अभिनेत्री कहा। एक बार फिर से कंगना का कहना है कि उर्मिला मातोंडकर ने उनको प्रॉस्टिट्यूट (वैश्या) और रुदाली कहा था। उस समय किसी ने भी इस बारे में आपत्ति नहीं जताई थी।