दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मिले अनुभवों से हमें यह पता चला है कि कोरोना संक्रमण की रोक-थाम के लिए सबसे बेहतर उपाय है मास्क का अधिकतम प्रयोग करना।
हम बाहर निकलने पर जितने अधिक समय तक मास्क पहनेंगे, उतने ही सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है और कई लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।
लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। हालांकि हम उन्हें मास्क के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।