खुशखबरी देश में पांच सितंबर को एक दिन में 70,072 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर गए

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों में तेजी आई है, पिछले 24 घंटों में 70,000 ठीक हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। ये अब तक का रिकॉर्ड आंकड़ा है, एक दिन में इतनी संख्या में मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर घर नहीं गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।

पांच सितंबर को एक दिन में 70,072 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं और मौजूदा समय में देश की कोरोना से रिकवरी दर 77.23 फीसदी हो गई है। मंंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक तीन सितंबर को कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 68,584 थी, एक सितंबर को 65,081 और 24 अगस्त को 57,469 थी।

मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना बीमारी से लड़ने वाले मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। मई में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 50,000 थी, जो सितंबर में आकर 30 लाख हो गई। मौजूदा समय में देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या 31 लाख के पार हो गई है।

देश में कोरोना से कुल ठीक हुए मरीजों में 60 फीसदी योगदान पांच राज्यों का है। महाराष्ट्र ने 21 फीसदी रिकवरी का योगदान दिया है, जो कि सबसे ज्यादा है। इसके बाद 12 फीसदी के साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश का 11.91 फीसदी, कर्नाटक का 8.82 फीसदी और उत्तर प्रदेश का 6.14 फीसदी योगदान रहा।

मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के कुल मामलों में 75 फीसदी मामले रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि पांच सितंबर तक 4.88 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,92,654 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com