सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा वाले घर पहुंची थी. उस दौरान एम्स के डॉक्टरों की टीम और सुशांत की बहन मीतू भी मौजूद थीं. कुछ समय बाद सीबीआई की टीम वहां से निकल गई.
अब सुशांत की बहन मीतू सिंह को DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया. वो गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. सीबीआई मीतू से पूछताछ करेगी. मीतू के सामने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को बैठाकर उनसे सवाल किए जाएंगे.
बता दें कि सीबीआई टीम के साथ जब सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह सुशांत के घर पहुंची थीं तो सिद्धार्थ पिठानी, नीरज भी उनके साथ मौजूद थे. सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट करने पहुंची थी. ताकि उस दिन क्या वास्तव में क्या हुआ था, इसका पता लगाया जा सके.
पहले भी सीबीआई टीम सुशांत सिंह के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है. उस दौरान सीबीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट साथ थे. वहीं रिया चक्रवर्ती को भी आज शाम एनसीबी समन भेज सकती है और कल रिया से पूछताछ कर सकती है.
दूसरी तरफ शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. शनिवार को दोनों को किला कोर्ट में पेश किया गया है और अब कोर्ट ने फैसला सुना दिया गया है.
कोर्ट ने एनसीबी की मांग मानते हुए शोविक-सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया है.