राजधानी में शुक्रवार को अनियंत्रित कारों का आतंक रहा। दो हादसों में अनियंत्रित काराें की चपेट में आकर तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। पहला हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुर्दही बाजार का है। यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को तेज रफ्तार कार ने रौंदा दिया। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दंपती की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना पीजीआइ थाना क्षेत्र उतरेठिया रायबरेली रोड की है। यहां भी एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के हालत गंभीर बनी हुई है। रिंकू साहू के मकान की छत ढालने का काम एक बजे रात को चल रहा था।
मॉर्निंंग वॉक पर निकले दंपती की मौत
एसएचओ सुशांत गोल्फ सिटी सचिन सिंह के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुर्दही बाजार में निवासी शीतला प्रसाद 52 अपनी पत्नी मालती के साथ सुल्तान राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोर में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान गोसाईगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार ने पीछे से दंपती को टक्कर मार दिया। राहगीरों की सूचना पर हादसे में चोटिल दंपती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग गए। कार के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। मृतक शीतला प्रसाद दीवानी न्यायालय में अपर शाशकीय अधिवक्ता थे।
पीजीआइ में मजदूर को रौंदा, एक गंभीर
पीजीआइ थाना क्षेत्र उतरेठिया रायबरेली रोड पर रिंकू साहू के मकान की छत ढालने का काम एक बजे रात को चल रहा था। तभी अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को ठोकर मारते हुए डाले में घुस गई। जिसके चलते सतीश कुमार माल निवासी की मौत हो गई। वहीं उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात अवैध रूप से काम हो रहा था। सड़क पर मलबा व गाड़ियां खड़ी थी यह हाईवे रोड है जिसके चलते घटना हो गई।