राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 30 से घटकर 5 फीसदी तक कम हो गई थी, लेकिन करीब 10 दिन से यह फिर बढ़ने लगी है और 7 फीसदी से ज्यादा हो गई है। अब जांच के मुकाबले ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से अभी भी काफी कम है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंची, जो अगस्त में 6 फीसदी से कम हो गई। 12 अगस्त को कुल 18,894 लोगों की जांच में 1,113 केस आए थे।
यानी, संक्रमण दर 5.8 फीसदी थी। इसके बाद से यह दर लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को 17,004 जांच में 1215 केस आए और संक्रमण दर 7.2 फीसदी हो गई। लिहाजा, 10 दिन में करीब 2 फीसदी दर बढ़ गई है।
अपोलो अस्पताल के डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि संक्रमण दर बढ़ने के कारण ही बीते कुछ दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
हालांकि, इस दर में मामूली बढ़त हुई है, लेकिन लोगों को सचेत रहनेे की जरूरत है। ऐसा नहीं समझना चाहिए कि यह वायरस खत्म हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal