काेरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग अब कैंप लगाकर कोरोना की जांच करेगा। यह कैंप उन स्थानों पर लगाया जाएगा, जिन क्षेत्रों से अधिक मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सभी की जांच मौके पर ही हो जाएगी। डाटा के आधार पर पूरा ग्राफ तैयार किया जाएगा। संक्रमित मिलने वाले मरीजों को वहीं से क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
जिले में कोरोन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में अब तक 1500 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में महकमे में चिंता बढ़ना जाहिर है। स्वास्थ्य विभाग अब कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेेगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि नैनीताल जिले में अब कुल 1507 संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 572 केस एक्टिव हैं और 932 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 26 संक्रमितों की माैत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऊधमसिंहनगर के बाद नैनीताल जिले में ही मंडल में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। जबकि मृतकों में पहले नंबर पर है जिला।