उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आगरा में बुधवार को 13 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2908 हो गई है।

जबकि जौनपुर में एक जमात प्रमुख की मौत कोरोना से हुई है। वहीं मंगलवार को 185 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए थे। प्रदेश में अब तक 987 पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर भेजे जा चुके हैं। यूपी में मौतों का आंकड़ा 57 पहुंच गया है।
आगरा में बुधवार को 13 नए मरीज सामने आए हैं। इन नए मरीजों में सात संक्रमित हॉटस्पॉट एरिया से हैं, छह आइसोलेशन वार्ड से हैं। नए संक्रमितों के आने से अब आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 653 हुई है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है। यहां संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक पश्चिम बंगाल के बनकुड़ा जिले से लौटा था। सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह चारों देवबंद से आए मगहर के रहने वाले छात्र के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 110 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। शनिवार तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2895 हो गई थी। वहीं मंगलवार को 185 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए थे।
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में अब तक 987 पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर भेजे जा चुके हैं। यूपी में मंगलवार को पांच लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार तक मौतों का आंकड़ा 56 तक पहुंच गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal