हिन्दू धर्म के अनुसार जानिए तुलसी का महत्व, ऐसे बदल जाएगी किस्मत

हिन्दू धर्म में लोग तुलसी के पौधे को अमूमन घर के आंगन, बालकनी, छत पर लगाते है है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तमाम गुणों से युक्त तुलसी के पौधे को किस दिशा में होना चाहिए? सही दिशा में इस पवित्र पौधे को लगाने से जहां शुभता बढ़ती है, वहीं गलत जगह लगाने पर दोष होता है।

तुलसी का पौधा यदि आपके घर में है, तो वह आपको हर आने वाली मुसीबत से पहले सचेत करता है। यदि आप पर कोई विपत्ति आने वाली होती है, तो तुलसी का पौधा सूखने लगता है या फिर उसका रंग बदलने लगता है। यदि आप पर किसी ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ने वाला होता है तो तुलसी का पौधा अपना रंग बदलने लगता है।

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बुध जो कि सभी ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव को जातक तक पहुंचाता है, उसका प्रभाव हरे रंग पर होता है। इसलिए यदि आप पर कोई विपत्ति आने वाली होती है, तो वह पौधा सूखने लगता है और यदि शुभ प्रभाव होता है, तो हरा-भरा हो जाता है।

यदि घर में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता है और हर समय कलह का वातावरण बना रहता है तो इसे दूर करने के लिए अपने घर की रसोई के आसपास तुलसी का गमला स्थापित करें। चमत्कारिक लाभ देखने को मिलेगा।

यदि आपको लगता है कि आपका घर किसी प्रकार के वास्तुदोष से ग्रसित है तो आप तुलसी के पौधे के साथ शालिग्राम स्थापित कर पंचामृत से उनका नित्य पूजन करें। यह उपाय रामबाण साबित होगा और वास्तुदोष जाता रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com