कोरोना वायरस ने इस समय पूरे देश में तबाही मचाई हुई है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है वहीं, कुल मौत का आंकड़ा 324 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 905 नए पॉजिटिव मामले सामने आए तो जबकि 51 लोगों की मौत हो गई। इस मुश्किल समय में भी लोग मदद करने से पीछ नहीं हट रह रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं। अभिनेता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने ट्वीट किया तो उस पर शाहरुख ने भी जवाब देते हुए आभार जताया।
शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए राजेश टोपे ने ट्वीट किया, ’25 हजार PPE किट के आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।’
इस ट्वीट पर शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘किट के स्रोत में आपकी सभी मदद के लिए धन्यवाद। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा करके खुशी हुई। आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहे।
शाहरुख ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा पर्सनल प्रोटेक्टिव किट, एक महीने तक मुंबई के 5,500 परिवारों को खाना और जरूरत का सामान, साथ ही मजूदरों को खाना मुहैया करवाने का एलान किया है।
शाहरुख ने कहा कि वो कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी मदद करेंगे। फैंस उनकी ये दरियादिली देखकर काफी खुश हैं।