उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली के त्योहार पर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के अतिसंवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित मस्जिद हलवाईयान को सामियाना और तिरपाल से ढक दिया है.
पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दें. पहले भी ये मस्जिद ढकी जाती रही है. अलीगढ़ के अब्दुल करीम चौराहे पर भारी तादाद में लोग होली खेलने आते हैं.
पुलिस के मुताबिक, इस बार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए पुलिस ने ऐहतियातन कई कदम उठाए हैं, इसलिए मस्जिद हलवाईयान को तिरपाल से ढका गया है.
वहीं, होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए करीब 5000 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. करीब 1000 लोगों को पाबंद किया गया है. आरएएफ के साथ लोकल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से छतों की भी निगरानी की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि पता चल सके कि किसी की छत पर कोई संवेदनशील चीजें तो रखी हैं.