अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, बेबी, रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्में बना चुके निर्माता निर्देशक नीरज पांडे का खिलाड़ी कुमार के साथ सिनेमा का नया खेल रचाने का सपना फिर टूट गया है।
तीन साल पहले नीरज ने अक्षय के साथ फिल्म क्रैक बनाने की घोषणा की थी, वह फिल्म लटक गई। अब उनकी पिछले साल चर्चा में आई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बायोपिक भी नहीं बन रही है।
पिछले साल की शुरुआत में ही निर्देशक आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जब रिलीज हुई और विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और समीक्षकों की नजर में सराहनीय प्रदर्शन किया।
तो इसकी सफलता को देखते हुए उसी साल अगस्त में खबर आई कि जासूसी फिल्मों को बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जीवन पर एक फिल्म बना रहे हैं।
अपनी नई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दौरान पत्रकारों के सामने आए नीरज ने साफ कहा कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। यह सिर्फ एक अफवाह है।
नीरज पांडे खिलाड़ी कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ में भी नीरज पांडे एक निर्माता के तौर पर जुड़े हुए थे।
हाल ही में नीरज ने अपने करियर के शुरुआत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर की है। उन्होंने देश में हुए कई बड़े हमलों पर चली 19 साल तक की धीमी जासूसी कार्रवाई की प्रक्रिया को एक वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में समेटा है।
वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के बाद नीरज पांडे की तैयारी अजय देवगन के साथ फिल्म ‘चाणक्य’ पर काम शुरू करने की है। अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस पर नीरज पांडे कहते हैं, ‘फिलहाल हम इस फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। आशा है कि आप इस फिल्म को अगले साल देख पाएंगे।’