चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई। कोरोनावायरस के कदम अब तक विश्व के 31 देशों में पड़ चुके हैं और इस सूची में नए नाम पश्चिम एशिया के दो देशों बहरीन और कुवैत के हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इसके 508 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल 77,658 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उसने बताया कि 71 में से 68 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है। वहीं शानदोंग में दो और गुआंगदोंग में एक व्यक्ति की जान इस वायरस के संक्रमण की वजह से गई।
एनएचसी ने हालांकि कहा कि मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है। ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, सोमवार को 2,589 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह संख्या उसी दिन सामने आए 508 नए मामलों से काफी अधिक है। एनएचसी ने बताया कि रविवार तक कुल 27,323 संक्रमित लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
एजेंसी ने कहा कि सोमवार को लगातार छठे दिन नए मामलों की संख्या 1000 के अंदर रही। चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मिशन के प्रमुख ब्रूस एलवर्ड ने मामलों में गिरावट की पुष्टि करते हुए कहा कि संभवत: चीन सरकार द्वारा उठाए कदमों की वजह से इसके नए मामलों में गिरावट आई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कल सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोनावायरस ‘चरम’ पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है।
जापानी क्रूज पर चौथे व्यक्ति की मौत
जापान में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पृथक रखे गए जापानी क्रूज के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। क्रूज सवार यह चौथे व्यक्ति की मौत है। सरकारी प्रसारक एनएचके तथा अन्य स्थानीय संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी। इसके अलावा उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्रूज पर दो और भारतीय संक्रमित
जापान के तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस जहाज में मौजूद दो और भारतीय कोरोनवायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही वायरस से संक्रमित भारतीयों की संख्या 14 पहुंच गई है।
कोरिया ने सोमवार दोपहर को कोरोनावायरस के 70 नए मामलों की पुष्टि की, जिसके बाद देश में इस घातक वायरस के मामले बढ़ कर 763 हो गए हैं। यहां सात लोगों की मौत हो चुकी है। रोक नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरिया केंद्र (केसीडीसी) ने वेबसाइट पर जारी नए डेटा के अनुसार देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है।
चीन के बाद कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में ही सामने आए हैं। इस देश में हाल के कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है। यहां के दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले सप्ताह संक्रमण के कई मामले सामने आए थे। यहां फुटबाल के लोकप्रिय आयोजन के लीग को रोकने का एलान कर दिया गया है।
दक्षिण कोरिया के दो इलाकों में जाने से बचें भारतीय : एडवाइजरी
दक्षिण कोरिया में कार्यरत भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करके सोमवार को देश के लोगों से कहा हे कि वे यहां के गेयोंगबुक इलाकेमें देयगू और चेंगदो काउंटी में अपनी गैर जरूरी यात्रा पर दोबारा विचार करें। यहां की सरकार ने इन दोनों इलाकों को स्पेशल केयर जोन बना दिया है।
एंबेसी ने एक ट्वीट करके कहा कि दक्षिण कोरिया के इस एहतियाती कदम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को यहां जाने से पहले फिर से सोच लेना चाहिए। दूतावास ने कहा कि बीते कुछ दिनों में फोन और ईमेल के जरिए यहां के हालात को लेकर लोग बड़ी संख्या में पूछताछ कर रहे हैं। ऐसे में दूतावास की सलाह है कि वे सुरक्षा उपायों को अपनाएं। अमेरिका ने भी कोरिया के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ईरान की अर्धसरकारी न्यूज एजेंसी इलना ने सोमवार को कहा कि देश के क्योम शहर में कोरोना के चलते 50 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ईरान के सरकारी टीवी का कहना है कि 47 मामले सामने आये हैं और इनमें से 12 की मौत हुई है। क्योम के सांसद अहमद अमीराबादी फरहानी ने एजेंसी को बताया कि 250 से अधिक लोगों को अलग थलग रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मरने का सिलसिला 13 फरवरी से शुरू हुआ था जबकि सरकारी तौर पर पहली मौत 19 फरवरी को दर्ज की गई । फरहानी ने कहा कि क्योम के हालात अच्छे नहीं है और प्रशासन इस वायरस पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहा है। किसी भी नर्स के पास खुद के बचाव लायक सामान नहीं है।
बीमारी फैलने के साथ ही शहर से कई डॉक्टर चले गए हैं। ईरान की सरकार ने इस खबर का खंडन किया है। उसके अनुसार इसमें कोई सचाई नहीं है। उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हैरिची ने पत्रकारों से कहा कि वह साफतौर से इससे इंकार करते हैं। कोरोना इस समय राष्ट्रीय समस्या है और देश में 900 संदिग्धों की जांच हो चुकी है।
इटली में कोरोना से अब तक पांच मरे
कोरोनावायरस का असर पर यूरोपीय देश इटली पर गहरा गया है। यहां अब तक कोरोना की वजह से पांच लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। यहां 219 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। यहां के लोम्बार्डी के दस और पड़ोसी वेनेतो में एक कस्बे को लॉक डाउन के हालात हैं और करीब 50 हजार लोगों को इलाका छोड़ने से रोक दिया गया है। यहां के रेस्त्रां, सिनेमा, बार एवं डिस्को की जगहें बंद कर दी गई हैं ताकि लोगों के मिलने जुलने पर रोक लग सके और छूत से फैलने वाले इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal