बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से बायोपिक फिल्में बनाने के सिलसिला काफी चल पड़ा है। इस साल भी कई बायोपिक फिल्में पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

जैसे कपिल देव की बायोपिक ‘83’, जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’, गुंजन सक्सैना की बायोपिक ‘गुंजन सक्सैना द कारगिल गर्ल के साथ और भी कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड की गलियों से एक और बापोयपिक बनने की खबर आ रही है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर को BCCI ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि करण, सौरभ गांगुली के ऊपर फिल्म बनाना चाहते हैं इसी सिलसिले में वो बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे थे।
खबर के मुताबिक करण पहले भी सौरभ गांगुली से एक दो बार मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही करण की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने आया है। लेकिन बीते कुछ वक्त में होने वाली कई मुलाकातों से ये ही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि करण, सौरभ पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal