हरियाणा में 13 दिन की बछिया दे रही है दूध, डॉक्‍टर भी हुए हैरान

800x480_image54353757आज भले ही लोग कहें कि विज्ञान युग में प्राकृतिक चमत्‍कार होना मुश्‍किल है, लेकिन प्रकृति कब कौन सा चमत्‍कार दिखा दे कुछ नहीं कहा जा सकता है।

हाल ही में हरियाणा में एक 13 दिन की बछिया दूध देने की वजह से चर्चा में हैं। इसे देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आ रहे हैं। वहीं चिकित्सक इसके पीछे हार्मोनल प्रॉब्‍लम होने का भी अंदेशा जता रहे हैं।
दूध की फुहार निकली
हरियाणा के तोशाम के गांव रोढां में रहने वाले सोमवीर की 13 दिन की एक बछिया चर्चा में हैं। यह बछिया दूध देने की वजह से कौतूहल का विषय बनी हुई है। इसका जन्‍म 27 मई की शाम को हुआ था। इसके बाद अचानक से दूसरे दिन ही सोमवीर के परिवार वालों ने देखा कि बछिया के स्तन फूले हुए हैं। जिस पर उन्‍हें शक हुआ कि चाेट लगने या फिर किसी कीड़े के काटने से स्तनों पर सूजन आ गई है। किसी का इस ओर ध्‍यान नहीं गया कि यह बछिया दूध देने लगेगी। ऐसे में जब इसके स्तनों को परीक्षण हेतु दबाया गया तो दूध की फुहार निकली। यह देखकर पूरा परिवार हैरत में पड़ गया। लोगों को कुछ पलों के लिए यकीन नहीं हो रहा था। 
हार्मोनल डिस्टरबेंस भी
वहीं बछिया की इस खासियत की खबर पूरे इलाके में फैल गई। लोग अब इस बछिया को देखने आ रहे हैं। गांव में कोई इसे कामधेनु तो कोई इसे भगवान की अनोखी देन के रूप में बता रहा है। वहीं जब खबर फैलने के बाद पशु चिकित्सक डॉ. उमेद सिंह उसके परीक्षण के लिए पहुंचे। उनका कहना था कि बछिया के दूध देने वाली बात तो हकीकत में चौंका देने वाली है और यह बछिया दूध दे भी रही है। सबसे खास बात तो यह है इसके दूध का टेस्‍ट भी सामान्‍य गाय जैसा ही है। उनका कहना है कि प्राकृतिक मामले के साथ ही यह हार्मोनल डिस्टरबेंस का मामला भी हो सकता है। कई बार हार्मोनल डिस्टरबेंस से भी ऐसी असामान्‍य बातें हो जाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com