पहली बार दुनिया ने देखा मां गंगा का चमत्कार, बच गई पूरे परिवार की जान

img_20160914082923देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार मां गंगा का चमत्कार देखने को मिला है। कहा जा रहा है कि गंगा ने पूरे परिवार को बचा लिया है।

 दरअसल, धनौरी तिरछे पुल के पास  रात करीब 9:30 बजे एक कार रिफ्लेक्टर व दीवार तोड़कर पुल पर अटक गई। नीचे गंगा बह रही थी। कार इससे पहले नदी में गिरती कार पुल पर अटक गई। तेज रफ्तार कार का पुल पर अटकना चमत्कार ही है। 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार में सवार पति-पत्नी को बाहर निकाल लिया है। लोगों का कहना है कि गंगा ने ही उनकी जान बचाई है।
सोमवार रात कर (एचआर-02एसी-9090) में सवार रजत पुत्र सुदेश बक्शी निवासी चंडीगढ़ पत्नी के साथ अमृतसर से ज्वालापुर में रहने वाली अपनी बहन के घर आ रहे थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com