बिग बॉस में आसिम रियाज ने कई मामलों में खुद को साबित कर दिखाया

20 हफ्तों तक चली बिग बॉस बनने की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का अंत शनिवार शाम हुआ. इसमें टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने. कंटेस्टेंट्स आसिम रियाज बिग बॉस 13 के पहले रनर अप रहे. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भले ही शो का विनर कोई भी बना हो लेकिन आसिम रियाज ने कई मामलों में खुद को साबित कर दिखाया है.

ऐसे में जब आसिम बिग बॉस से घर बाहर आ गए हैं तो उन्होंने पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बिग बॉस की जर्नी, रेसलर जॉन सीना के सपोर्ट, हिमांशी खुराना के लिए अपनी फीलिंग्स और अन्य चीजों के बारे में बात की है. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 ना जीत पाने के बारे में भी कुछ बातें कहीं.

आसिम ने कहा, ‘मुझे जीतने का जूनून था, मैं शो में इतनी दूर तक आया और पहला रनर अप बना. ये सब जनता के प्यार की वजह से हुआ है. थोड़ा सा बुरा लगा लेकिन 22 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को ही विजेता बनना था. मैं इतनी दूर तक आया और फिर जनता ने मुझे इतना प्यार दिया, मैं अपने आपको लकी मानता हूं. जो मुझे बोला गया है, मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेला और मैं अपने आप को सभी का आभारी समझता हूं.’

जब आसिम से जॉन सीना और फिल्म Fast and Furious की टीम के सपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने 10 सालों तक कड़ी मेहनत से काम किया है. सब मेहनत कर रहे हैं लेकिन मुझे ये फल मिल रहा है.

मैं यहां तक जनता और फैंस की वजह से पहुंचा हूं. ये मौके जो मुझे मिल रहे हैं आप सभी की वजह से हैं. तो मैं अपना 100 % इसे देता हूं. कल, परसो मैं वापस काम करना शुरू कर दूंगा. यहां कोई छुट्टी नहीं है.’

आसिम और हिमांशी की जोड़ी को जनता ने खूब पसंद किया है. अपनी फीलिंग्स और हिमांशी को प्रपोज करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘वो मुझसे प्यार करती हैं. मुझे समय चाहिए और उसे समय चाहिए जिससे हम एक दूसरे को समझ सकें और एक दूसरे को बेहतर जान सकें.

सब अच्छा है. उन्हें प्रपोज करने के बारे में कहूं तो मैं उन्हें शो पर लम्बे समय बाद देखकर बहुत उत्साहित था. मैं उन्हें उनके परिवार के सामने प्रपोज करना चाहता था.’

जब आसिम से गर्लफ्रेंड वाले विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हिमांशी को घर में ही बता दिया था कि कैसा है. लेकिन ये बात इस बारे में है कि क्या बोला जा रहा है, कौन-सी बातें बाहर आ रही हैं.

अभी मैं जानना चाहता हूं कि किसने मेरे बारे में क्या कहा और फिर मैं सफाई दूंगा. मैंने चौंक गया था कि अब जब मैंने हिमांशी के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की तभी 10-11वें हफ्ते में ये चीजें सामने निकलकर क्यों आईं. मैं उसकी इज्जत करता हूं. मेरे दिल में उनके लिए कोई बुरा ख्याल नहीं है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com