समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक फैसले के खिलाफ है। लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही समाजवादी पार्टी प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पुरानी आरक्षण व्यवस्था के पक्ष में खड़ी है।
समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओं में पुरानी आरक्षण व्यवस्था लागू रखने के समर्थन में प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के दो दर्जन नेता पूर्व शिक्षा वासुदेव यादव के साथ सड़क पर थे। यह सभी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के हाल ही में भर्तियों की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गेट पर एकत्र हो गए। यहां पर आरक्षण समर्थकों के साथ ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन में शामिल थे। वह प्रतियोगी परीक्षा में बदले नियम को वापस लेने की मांग कर रहे थे।