शुक्रवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयानों को लेकर काफी हंगामा हुआ। राहुल गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ट्यूबलाइट’ वाले तंज पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह (मोदी) प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर एक प्रधानमंत्री का विशेष दर्जा होता है, एक प्रधानमंत्री खास तरीके से बर्ताव करते है, उनका एक विशेष कद होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में ये चीजें नहीं हैं। वह प्रधानमंत्री जैसा बर्ताव नहीं करते हैं।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के अपने जवाब के दौरान मोदी के ‘ट्यूबलाइट’ वाले तंज को लेकर राहुल से सवाल पूछा गया था।
जिसपर उन्होंने कहा कि वायनाड में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा था, जिसे मैं सदन में उठाना चाहता था। अगर मैं बोलता तो स्पष्ट रूप से भाजपा इसे पसंद नहीं करती।
हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। आप वीडियो देखिए मणिकम टैगोर (कांग्रेस सांसद) ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि उन पर हमला किया गया।
लोकसभा की बैठक दोपहर दो बजे दोबारा शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के बर्ताव को अनुचित बताया। इस पर कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करने लगे और हंगामे के बीच पीठासीन सभापति ए राजा ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। बता दें इससे पहले लोकसभा हंगामे के चलते दो बार स्थगित की जा चुकी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal