रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ के प्रतिभागी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) शो में उनकी साथी प्रतिभागी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के करीब दिखने के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी योजना अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) से शादी करने की थी. आकांक्षा ने मुंबई मिरर को बताया कि हमारी ऐसी योजना थी. पारस के उसके वैनिटी (वैन) में घुसने से पहले मेरे और उसके बीच हुई यह आखिरी बातचीत थी. वह काफी उत्सुक था कि हमें और ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए और शो के खत्म होने के बाद जल्द ही शादी कर लेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत खुश था, लेकिन मैंने उस वक्त कहा था कि पहले तुम बाहर आओ उसके बाद हम इस बारे में बात करेंगे. मुझे लगता है कि यह उसका वक्त है. मैं चाहती हूं कि वह अपने काम पर मन लगाए, क्योंकि उसने इसके लिए काफी लंबा इंतजार किया है. इस वक्त, ये चीजें ठहर सकती हैं.
जब साल 2020 में उन्हें उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद… देखते हैं. मैं निश्चित नहीं हूं. मैं बस उसके बाहर आने (बिग बॉस के घर से) का इंतजार कर रही हूं. ऐसी कई सारी चीजें हैं जो मुझे उससे समझने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अगर मैं घर के अंदर जाती हूं और उससे इन चीजों को लेकर बात करती हूं, तो वह मुझे सही-सही जवाब नहीं दे पाएगा क्योंकि उसे गेम में रहना होगा, तो मैं बस इंतजार कर रही हूं. देखते हैं यह हमें कहां लेकर जाती है. मैं हर चीज के लिए तैयार हूं.