कोलकाता पोर्ट का नाम बदलने के बाद अब भाजपा ने अब विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की मांग की है। पार्टी ने कोलकाता के इस प्रतिष्ठित संगमरमर की इमारत का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने का सुझाव दिया है।
एक ट्वीट में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा,’मैं कोलकाता में नमो के इस कथन का स्वागत करता हूं कि इतिहास की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्हें अपने इस कथन को विक्टोरिया मेमोरियल का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखकर लागू करना चाहिए।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार शाम को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंग्रेजी शासन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद देश का जो इतिहास लिखा गया, उसमें कुछ अहम पक्षों को नजरंदाज किया गया।
इतिहास का विवरण सत्ता और सिंहासन तक सीमित रह गया। कोलकाता की चार ऐतिहासिक इमारतों करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेडियर हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल को राष्ट्र को समर्पित करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही थी। पीएम मोदी के इसी बयान का जिक्र करके सुब्रमण्यम स्वामी ने विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरा होने कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘इस बंदरगाह को अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के रूप में जाना जाएगा।’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबासाहेब अंबेडर के सुझावों को लागू नहीं किया गया जैसा।
पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा, ‘कोलकाता पोर्ट भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्म स्वतंत्रता का प्रतीक है। जब यह बंदरगाह अपने 150 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो इसे नए भारत का प्रतीक बनाना महत्वपूर्ण है।’