अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में व्यस्त सड़क पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दश्ट-ए-बारची इलाके में शिया मस्जिद के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है। एक गवाह ने कहा कि विस्फोट का मुख्य निशाना पास से गुजर रहे अफगान सांसद का काफिला था। गवाह ने कहा कि एंबुलेंस और नागरिकों की गाड़ियों से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।