झारखंड – मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की झारखंड कोल्हन यूनिवर्सिटी ने लड़की विद्यार्थीयों की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाए है उनके लिए मार्शल ऑर्ट्स की शुरुआत की है.इनकी सुरक्षा के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है. इसके तहत अब लड़कियों को मार्शल ऑर्ट्स सीखना अनिवार्य होगा.
बताया जा रहा है कि कोल्हन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पांच महिला कॉलेज हैं. अब इनमें महिलाओं को मार्शल ऑर्ट्स, सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखाई जाएंगी. यह कोर्स बिल्कुल फ्री होगा पर कंपलजरी भी होगा. नया नियम अगले महीने से लागू हो जाएगा.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बताया कि वे समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के मद्देनजर यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद छात्रा को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. फाइनल एग्जाम में बैठने के लिए छात्राओं को मार्शल ऑर्ट्स क्लासेज में अटेंडेंस दिखाना अनिवार्य होगा.