भगवती लक्ष्मी की कृपा और घर में भरपूर धन प्राप्त करने हेतु अनेक टोने-टोटके करने के बाद भी धन की तंगी से राहत नहीं मिल तो
आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ आसान उपाय जिसे घर में बनी रहे लक्षमी कृपा और बरसे धन –
1-आप प्रति दिन एक बार अन्न दान करने से कभी आर्थिक तंगी नहीं आती.
2-साल में कम से कम एक बार परिसार के साथ तीर्थ यात्रा अवश्य करें. परिवार के साथ किसी देवी मंदिर महीने में जरूर जाएं.
3-अशोक का पेड लगाकर उसको सींचने से धन में वृद्धि होती है.
4-सुबह मुख दरवाजे के बाहर से साफ करें और फिर वहां पानी छिडक ने से घर में धन की तंगी नहीं होती.
5-अगर आपको घर में पुरानी खबर की रद्दी इत्यादि शनिवार के दिन घर से बाहर निकाल देनी चाहिये.
6-अगर आपके घर में बहुत दिनों से बंद घडी है तो उसे तुरंत हटा दें बंद घडी घर में आते हुए धन को रोक देती हैं.
7-कभी किसी कार्य के लिये जाते समय खाली पेट कभी भी घर से ना निकलें. कार्य में बाधा आती है और असफलता प्राप्त होती है.
8-पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढनेसे रोक देते हैं इन्हें घर से निकाल दें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal