अभिनेता शशि किरण लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘बहू हमारी रजनी-कांत’ में सलाहकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
शशि ने बताया, “मैं एक सलाहकार की भूमिका निभा रहा हूं, जो मनोचिकित्सक है। वह शान और रजनी का मार्गदर्शन करेंगे।”
अभिनेता ने साझा किया कि टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में उनका किरदार सिर्फ विशुद्ध हिंदी में संवाद बोलेगा और यही इसका बेहतर हिस्सा है।
उन्होंने कहा, “जब मैं बोलूंगा तो केवल संस्कृतनिष्ठ हिंदी बोलूंगा। यह बहुत मजेदार होगा।”
शशि ने कहा, “मैंने एक दशक पहले ‘ये दुनिया है रंगीन’ में पल्लवी प्रधान के साथ काम किया था और दोबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
इन दिनों चल रहे ट्रैक में अदालत ने तलाक से पहले उन्हें छह महीने तक साथ रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं शशि भी दिखाई देंगे।
शशि इससे पहले ‘पार्टनर’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नं 1’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ं जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।