साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अल्वीरो पीटरसन पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर 2 सालों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। मैच फिक्सिंग का दोषी पाते हुए बोर्ड ने 36 साल के इस खिलाड़ी पर यह बैन लगाया है। 2015 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले पीटरसन ने हाईवेल्ड लांयस के लिए खेलते हुए मैच फिक्स किया था। अल्वीरो को वकीलों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बोर्ड सही ढंग से जांच करेगा और उनके मुवक्कील को न्याय मिलेगा। हालांकि सुनवाई में पीटरसन ने खुद मैच फिक्स करने की बात कबूली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रमुख हरुन लोगार्ट का कहना कि पीटरसन ने अपनी गलती मान ली है।
हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्पष्ट किया कि अल्वीरो ने अपने लिए मैच फिक्स नहीं किया और न ही उन्हें कोई पैसा मिला। उन्हें सिर्फ मैच फिक्सिंग में शामिल होने और अधिकारियों को जानकारी न देने का दोषी पाया गया है। इस साल साउथ अफ्रीका ने आधा दर्जन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग मे दोषी पाया है।