दिल्ली एनसीआर में बड़ती ठंड और वायु प्रदूषण एक बार लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है।

वहीं दिल्ली के प्रतापगंज इलाके की हवा की गुणवत्ता 403, यानी खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुकी है। जबकि इंडिया गेट के आस-पास के इलाके की गुणवत्ता बहुत खराब (341) दर्ज की गई।
सफर ने प्रदूषण के मामले में संवेदनशील लोगों के लिए कई तरह के निर्देश भी जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक ऐसे लोगों को लगातार थकाने वाले कामों से बचना चाहिए।
इसके साथ ही अस्थमा रोगियों को और ऐसे लोगों को जिन्हें सांस या खांसी की दिक्कत है उन्हें भी अपने साथ दवा रखाने को कहा गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज हवा की गति और धीमी रहेगी। वहीं, मिक्सिंग हाइट भी नीचे गिरेगी। एक किमी की मिक्सिंग हाइट पर 4 किमी प्रति घंटे से चल रही हवाओं से प्रदूषण का स्तर बढ़ने का अंदेशा है।
12 दिसंबर को हवाओं की गति में तेजी आने का अनुमान है। उस दौरान हवा 20 किमी प्रतिघंटे की गति से चलेगी, जिससे प्रदूषण स्तर में तेजी से सुधार आएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal