पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कुछ देरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बांदा पहुंच गए। कार्यक्रम में बदलाव करते हुए उनका हेलीकॉप्टर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड के बजाए तिंदवारी में आनन फानन तैयार अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया।
यहां पर उन्होंने कान्हा गोशाला में में गाय व बछड़ों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाएं देखीं। इसके साथ स्वास्थ्य केंद्र और ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां से वह सड़क मार्ग से बांदा कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए तो अफसरों के चेहरों पर हवाइयां छा गईं।
अफसरों ने सड़क खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से ही मुख्यमंत्री के विवि परिसर पहुंचने की रणनीति बनाई थी। कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।