कश्मीर घाटी में इस वर्ष सेब की बंपर पैदावर हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में यह 10 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही सेब की सरकारी खरीद भी अधिक हुई है।

पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जानेे के बाद पैदा हालात के बाद बाहर के व्यापारी घाटी नहीं आ रहे थे। किसान फसल की बिक्री को लेकर परेशान थे। किसानों की मुश्किल का हल निकालते हुए सेब की खरीद की जिम्मेदारी नैफेड को सौंपी गई थी। बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत नैफेड ने उत्पादकों को उचित कीमत देकर अब तक 8500 मीट्रिक टन सेब खरीदा है।
बागवानी विभाग के निदेशक एजाज अहमद ने बताया कि इस वर्ष 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक सेब बाहर भेजा जा चुका है।
पिछले साल 21.5 लाख मीट्रिक टन सेब प्रदेश से बाहर गया था। करीब 50 प्रतिशत सेब की फसल अभी भी बागों में मौजूद है। जल्दी ही इसकी भी खरीद की जाएगी। किसान 15 फरवरी, 2020 तक योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal