प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंक से निपटने के लिए श्रीलंका के साथ किया 5 करोड़ डॉलर के समझौते का एलान किया है. श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच वार्ता ‘फलदायक’ रही.
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है. मोदी ने कहा हमारी बातचीत काफी फलदायक रही.
मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है.