शिवाजी पार्क में 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही शपथ समारोह में

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए.

यही कारण है कि कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल हैं. शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं.

क्योंकि शपथ ग्रहण में अब कम ही वक्त बचा है ऐसे में उन नेताओं को न्योता दिया जा रहा है, जो मुंबई पहुंच सकें. अभी एनसीपी प्रमुख शरद पवार मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं, जिसके बाद फोन कॉल जाना शुरू हो जाएगा.

शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को भी बयान दिया था कि वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा.

हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पार्टी की ओर से उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा या नहीं. अगर निमंत्रण जाता है तो क्या राष्ट्रीय स्तर के नेता इसमें शामिल होंगे, इसपर हर किसी की नजर रहेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com