पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने रिटायरमेंट के केवल दो दिन बाद ही दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित लुटियंस वाला बंगला खाली कर दिया। सामान्यत न्यायधीशों को रिटायरमेंट के बाद बंगला खाली करने के लिए एक माह का समय दिया जाता है।
अयोध्या, एनआरसी और तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। गोगोई को उनके कार्यकाल के दौरान राजधानी दिल्ली के पांच कृष्ण मेनन मार्ग पर बंगला दिया गया था। जिसे उन्होंने सेवानिवृत्ति के दो दिन बाद ही खाली कर दिया।
बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बने हैं। अयोध्या के अलावा जस्टिस बोबडे और भी कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा रह चुके हैं।