MUBAI के नरीमन पॉइंट पर स्थित एयर इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग इमारत की 22वीं मंजिल पर लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल आग बुझाने का काम में जारी है।
अभी तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बिल्डिंग में आग आखिर किस वजह से लगी और इसका दायरा कितना है। यह भी पता नहीं चल सका है कि आग लगने के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद था या नहीं। विस्तृत ब्योरे का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि नरीमन पॉइंट के मरीन ड्राइव पर बनी एयर इंडिया की बिल्डिंग 23 मंजिला है। 2013 तक यह इमारत एयर इंडिया का हेडक्वॉर्टर हुआ करती थी। यहां हर प्लोर पर कम से कम 10,800 स्क्वेयर फीट की जगह है।
2013 में एयर इंडिया ने अपना कॉर्पोरेट ऑफिस दिल्ली शिफ्ट कर लिया था। हालांकि अभी भी इस इमारत की 21वीं, 22वीं और 23वीं मंजिल पर एयर इंडिया का दफ्तर है।