यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ भेंट वार्ता की। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष संग सारनाथ में पर्यटन, प्रदेश में औद्योगिक निवेश, बुंदेलखंड जल आपूर्ति योजना, पुराने कुओं व तालाबों का पुनर्निर्माण, वर्षा जल का संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए मनरेगा की मदद लेना और प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव केंद्र को भेजने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर भी बात की। इसके अलावा, योगी ने बताया कि प्रदेश में करीब एक करोड़ 18 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का 10 लाख और लोगों को भी लाभ मिलेगा।