बिहार में खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद व्यवसायी के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, किराना दुकानदार पंकज साह रविवार की रात परबत्ता बाजार से अपनी दुकान बंद कर रहीमपुर मोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने चैती दुर्गा मंदिर के पास से पंकज का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता पंकज को जबरदस्ती एक बोलेरो वाहन में बैठाकर ले गए हैं।
गोगरी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपहरण के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा अब तक फिरौती मांगे जाने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि पंकज का किसी के साथ विवाद था या नहीं।