दो बैंकों में खाता होने से होगा सबसे बड़ा फायदा, नहीं जानते होंगे आप

pnb-bank_1479615953अगर आपने दो अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है। ये आपके लिए फायदेमंद होगा।

 नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांसजेक्शन पर जोर देते हुए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिए कोई भी आपके अकाउंट के नेटबैंकिंग का पासवर्ड हासिल कर आपका कैश ट्रांसफर कर सकता है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ भी चुके हैं। बैंकिग एक्सपर्ट के मुताबिक केशलैस के दौर में हम दो अलग अलग बैंकों में खाता खोलकर ही अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। मसलन, आप एक प्राइमरी खाता रखें और दूसरा, सेकेंडरी। आप अपना ज्यादातर पैसा प्राइमरी बैंक खाते में ही जमा रखें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इसका इस्तेमाल न करें। न ही प्राइमरी खाते के एटीएम का ज्यादा उपयोग करें। जब भी जरूरत हो, प्राइमरी खाते से सैकंडरी खाते में सीमित फंड ट्रांसफर कर लें और उसका उपयोग करें। इस तरह आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दो खातों की यह युक्ति आपको सुरक्षित रखेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com