महीनों तक अंडरकवर डेटिंग करने वाले प्रिंस हैरी और मेघन मॉर्कल आखिरकार लंदन की गलियों में एक साथ नजर आये. यह जोड़ा पहले से कई गुना कॉंफिडेंट है और शहर की सबसे बिजी स्ट्रीट से गुजरते हुए एक प्ले को देखने गए. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि कौन उन्हें देख रहा है या नहीं. ये दोनों तो बस एक दुसरे का हाथ थामे रात कि ठंडी हवा में क्रिसमस लाइट्स का आनंद लेते हुए वेस्ट एन्ड कॉमेडी पीटर पेन गोज रॉंग देखने गए.
दोनों थिएटर के लिए थोड़ा सा तैयार हुए दिखे.मेघन स्टाइलिश ब्लैक कोट के साथ छोटे मैचिंग क्लच में नजर आयी. उन्होंने अपने बाल थोड़े से खुले रखे हुए थे.हैरी ने ब्लू नीट कैप पहनी हुई थी. उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ ओलिव जैकेट पहना था जो डेट नाईट के लिए एकदम परफेक्ट लुक था.
मेघन को अप्पोलो थिएटर में एंट्री से पहले हैरी का हाथ थामे देखा गया और सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी सिक्योरिटी के लिए सिर्फ एक सुरक्षा अधिकारी था. हैरी मेघन से मिलने कई बार टोरंटो गए और मेघन भी उनसे मिलने कई दफा लंदन आयी लेकिन यह पहली बार है जब दोनों का एक साथ कोई फोटो खींचा गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal