प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर बढ़ी प्रशंसकों की संख्‍या, फॉलोवरों की संख्‍या पांच करोड़ के पार पहुंची

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसकों की संख्‍या पांच करोड़ के पार पहुंच गई है।

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की सूची में पीएम मोदी 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वे टॉप-20 में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इस मामले में कोई भी भारतीय नेता पीएम मोदी के आस पास भी नहीं है। फॉलोवरों के मामले में अभी भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी से आगे हैं। 

ट्विटर पर डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशंसकों की संख्‍या छह करोड़ 40 लाख है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोवरों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर पर फॉलोवरों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है।

अब यह तीन करोड़ को पार कर गई है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन के ट्विटर पर तीन करोड़ 84 लाख फॉलोवर हैं। जबकि भाजपा अध्‍यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फॉलोवरों की संख्‍या एक करोड़ 52 लाख है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2009 में ट्विटर से जुड़े थे। उस समय वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के बाद उनके फॉलोवरों की संख्‍या में बेहद तेजी से इजाफा हुआ।

पीएम मोदी की तुलना में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्‍या काफी कम है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के टि्वटर पर महज एक करोड़ छह लाख फॉलोवर हैं। राहुल अप्रैल 2015 से ट्विटर पर सक्रिय हैं। 

पिछले साल जारी एक अंतरराष्‍ट्रीय सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के तीसरा बड़ा नेता माना गया था। उन्‍होंने रैंकिंग में चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेताओं को पीछे छोड़ दिया था।

यह सर्वे गॉलअप इंटरनेशनल (Gallup International) ने किया था। रैंकिंग में जर्मन चांसलर एजेला मर्केल को पहला जबकि फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को तीसरा स्‍थान मिला था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com