अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आज इस विशेष उद्देश्य से पूरा कार्यक्रम जानिए उनका

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार 3 अगस्त को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। सीएम बनने के बाद यह उनका अयोध्या का आठवां दौरा होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में सीएम योगी का दिगंबर अखाड़े में स्वर्गीय परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास कार्यों का मुआयना भी करेंगे। सीएम योगी 11।35 पर अयोध्या पहुंचेंगे और वे तक़रीबन 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे।

11:35 पर सीएम योगी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

11:55 पर मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण करेंगे। 

12:05 तक स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 

12:15 पर दिगंबर अखाड़ा पहुंचेंगे। 

12।15 से 2:00 बजे तक दिगंबर अखाड़े में ही रहेंगे।

2:00 बजे दिगंबर अखाड़ा से रवाना होंगे। 

2:15 पर गुप्तार घाट के माझा जमथरा पहुंचेंगे।

2।55 पर अयोध्या हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

आपको बता दें कि सीएम योगी के इस दौरे को काफी अहम् माना जा रहा है, हाल ही में सीएम योगी ने ऐलान किया था कि सरयू नदी के किनारे भगवान श्री राम की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, आज सीएम योगी इसके भी प्रगति कार्यों का जायज़ा लेने वाले है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com