जिले में दो बसों की भीषण टक्कर में आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दोनों बसे आमने सामने से आ रही थी, तेज रफ्तार होने की वजह से बस का नियंत्रण खो गया और दोनों की भिडंत हो गई। टक्कर से बस के अंदर बैठे लोगों को तेज झटका लगा और वो बुरी तरह सेजख्मी हो गए।

यह है मामला
हादसा मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में रेहरिया चौकी के साहबगंज के जंगल में हुआ। यहां तेज रफ्तार में गोला और शाहजहांपुर डिपो से आ रही बसें आमने सामने टकरा गईं। बस की टक्कर के साथ ही कोहराम मच गया। सीट पर बैठे हुए यात्री गिर पड़े। सारा सामान बिखर गया। दोनों बसों के शीशे टूटकर बिखर गए। टक्कर के बाद पुलिस और नगर पालिकापरिषद एंबुलेंस के द्वारा गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
ड्राइवर के टूटे पैर
दुर्घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गोला डिपो के बस ड्राइवर प्रमोद का पैर टूट गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए गोला सीएचसी भेजा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal