वेस्पा जल्द ही भारत में एक एक खास स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी संभावित कीमत 9.40 लाख रुपये है। अब वेस्पा की ही पेरेंट कंपनी Piaggio की सहयोगी कंपनी Moto Guzzi ने भारत में 13.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ V9 Bobber, V9 Roamer और MGX-21 क्रूजर बाइक लॉन्च की है।
वैरिएंट्स V9 की कीमत 13.6 लाख रुपये है। जबकि MGX 21 की पुणे एक्स शोरूम कीमत 27.78 लाख रुपये है। यानी इतने में आप दो एसयूवी कार आराम से खरीद सकते हैं। अगर लो मॉडल खरीदें तो इतने में तीन एसयूवी आ जाएगी।
- इसमें दो सिलिंडर वाला Euro 4 850cc का इंजन दिया गया है जो 54bhp देता है
- 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है
- बाइक हाई एंड है इसलिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शनल कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं
- इस बाइक को फ्लाइंग फोर्टेस के नाम से भी जाना जाता है
- यह हार्ले डेविडसन या इंडियन की बाइक से कम नहीं लगती
- इसका हेड देखने में एलियन जैसा लगता है जिसमें डबल कर्व्ड विंड शील्ड दिया गया है
- इसमें भी एबीएस, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं
- इसमें 1,400cc का 90 डिग्री ट्रांस्वर्ज V-Twin इंजन दिया गया है जो 96 हॉर्स पावर देता है