लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कालाधन घोषित करने का फार्मूला फेल हो गया है। वह 500 व 1000 नोटबंदी के बहाने कालाधान घोषित करने की योजना बनाए हुए थे।उन्होंने कहा कि जुमलों वाली सरकार का नारा कैशलेस जनता ने नकार दिया है।
सपा नेता के मुताबिक, मोदी सरकार सोच रही थी कि जो नोट रिकवर नहीं होंगे उसे काला धन मान कर सरकार के प्रॉफिट में जोड़ देंगे और उसे कालाधन घोषित कर देंगे, मगर उनका प्लान फेल हो गया।
सपा नेता की माने तो, नए नोट छपने का खर्चा करीब 1.28 लाख करोड़ तक जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे नोट छापने में करीब छह महीने लगेंगे और पुरानी अर्थव्यवस्था बहाल होने में सालों लग जाएंगे।