मौसम के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है. फरवरी महीना खत्म होने की कगार पर है और लोगों ने अपने गरम कपडे फिर से अलमारी में रखने शुरू कर दिए हैं और हलके कपडे पहनने शुरू कर दिए है. गर्मी में आरामदायक और सूती कपडे पहनते हैं क्योंकि ऐसे मौसम में हमारे शरीर से बहुत पसीना निकलता है. अक्सर इस पसीने और शरीर की साफ़ सफाई के अभाव में शरीर पर घमौरियां निकल जाती है जो बहुत पीड़ादायक होती है. यह नफ़ेक्शन के कारण होती है और इनपर बहुत खुजली होती है और खुजलाने पर जलना भी होती है. आज हम आपको घमौरियों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपचार बताएँगे.

एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा घोल लें. इसमें एक साफ कपड़ा भिगोकर निचो लें. इस कपडे को दस मिनट घमोरियों पर रखे. दिन में तीन चार बार एक सप्ताह तक करने से घमोरियां ठीक हो जाएँगी.
चन्दन पाउडर व धनिया पाउडर गुलाबजल में डालकर पेस्ट बना लें इसे घमोरिओं पर लगा लें. सूखने पर पानी से धो लें.
नीम के पानी से प्रतिदिन दिन में 2 बार स्नान करने से घमौरियां ठीक हो जाती हैं.
मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर लगाने से गहमरी में बहुत लाभ मिलता है, मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिलाने से घमौरियों में जलन और खुजली से राहत मिलती है. सरसों के तेल को पानी में अच्छे से मिलाकर घमोरियां पर लगाने से भी राहत मिलती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal