नई दिल्ली FORMER PAKISTAN SPEEDSTAR SHOAIB AKHTAR की जिंदगी में आखिर वो लम्हा आ ही गया जिसका वो हमेशा से इंतजार कर रहे थे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोमवार को चांद से बेटे के पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी रूवाब खान ने कल रात को एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जिसका खुलासा खुद अख्तर ने ट्विटर पर किया लेकिन अपनी खुशी में सराबोर शोएब इस दौरान एक फनी गुस्ताखी कर बैठे।दरअसल अख्तर ने ट्वीट किया कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि कुछ सेकंड पहले मेरी बेगम ने एक बेटे को जन्म दिया है। क्या फीलिंग है… अल्लाह का शुक्रिया। मां और लिटिल एंजेल दोनों ठीक हैं और रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।
अपनी खुशी में अख्तर ये भूल गए कि वो अपने बेटे को लिटिल एंजेल बना बैठे हैं। अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया वालों को फिर से मजाक करने का मसाला मिल गया और वो सभी शोएब को बधाई देने के साथ-साथ उनका मजाक उड़ाने लग गए।
मालूम हो कि शोएब ने अपने से करीब 20 साल छोटी रुबाब खान से 25 जून, 2014 को शादी की थी। दोनों की ये पहली संतान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal